तीन दिन में उदयपुर-चित्तौड़गढ हाइवें पर 40 से अधिक अनाधिकृत कट किए बंद
उदयपुर, । परिवहन एवं सड़क मंत्रालय के निर्देशानुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उदयपुर के परियोजना निदेशक हरिश चन्दा के निर्देशन में हाइवे पर अनाधिकृत रूप से बनाए कट बन्द करने के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया गया। जिला कलक्टर उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़ द्वारा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजन की सुरक्षार्थ इन अनाधिकृत कटों को बंद करने के लिए प्राधिकरण को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में प्राधिकरण की टीम में उचित एक्सप्रेस के साथ अभियान चलाकर मार्ग में होटल, पेट्रोल पम्प एवं सर्विस रोड के आस-पास अनाधिकृत रुप से बनाए गये कट बन्द किये गये। उचित एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट हेड सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत 93.4 कि.मी. में लगभग होकर जो तीन दिन लगभग 40 से अधिक कट बन्द किये गये। इस अभियान में एनएचएआई नवनीत चौधरी, वीरेन्द्र, उचित एक्सप्रेस वे के की इन्तजार हुसैन, संतोष सिंह, कार्तिक, दिलीप, नितिन, नरेन्द्र, संजय शर्मा स्वंतत्र, तिवारी, हिमालय आदि कामिर्कों की भागीदारी रही। इस अभियान को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामिणों व होटल मालिकों का भी बड़ा सहयोग रहा।