वनवासी विद्यार्थियों को सर्दी से राहत केलिए 500 स्वेटर वितरित

वनवासी विद्यार्थियों को सर्दी से राहत केलिए 500 स्वेटर वितरित
X

उदयपुर, । वनांचल शिक्षा समिति, उदयपुर द्वारा संचालित श्री फूलचंद लोढा आदर्श विद्या मंदिर, देवास में गुरुवार को विद्यार्थियों के लिए सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राउंड टेबल इंडिया, उदयपुर शाखा URT-253 के अर्पित लोढा एवं अरिहंत दोषी ने विद्यालय के भैया-बहिनों को स्वेटर वितरित किए। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी आचार्य दीदी, अभिभावकगण एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। इसी क्रम में मोहन विद्या आश्रम, कोल्यारी एवं डईया में भी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। इन अवसरों पर राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी एवं वनांचल शिक्षा समिति के कुंजबिहारी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । तीनों शिक्षण केंद्रों में लगभग 500 विद्यार्थियों को सर्दी से राहत हेतु स्वेटर वितरित किए गए।

Next Story