विधानसभा उपचुनाव: उड़न दस्तों, निगरानी दलों व व्यय पर्यवेक्षकों को दिया प्रशिक्षण

उड़न दस्तों, निगरानी दलों व व्यय पर्यवेक्षकों को दिया प्रशिक्षण
X

उदयपुर। विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर में प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में तैयारियां शुरू हो गई हैं। विभिन्न प्रकोष्ठ गठन के साथ ही उड़नदस्तों, निगरानी दलों का भी गठन कर लिया गया है। बुधवार को सलूम्बर पंचायत समिति में एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीपी, एपी और एईओ का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

राज्य स्तरीय मास्टरट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा ने बताया कि उड़न दस्ता दलों, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, सहायक व्यय पर्यवेक्षक तथा लेखा टीम को उनके कर्तव्यों की जानकारी दी। साथ ही विधानसभा चुनाव में अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित 40 लाख रूपए खर्च सीमा के बारे में अवगत कराते हुए वैधानिक एवं अवैधानिक व्यय के आंकलन, रिकार्ड संधारण आदि के बारे में समझाया। जिला स्तरीय मास्टरट्रेनर डॉ प्रणव जोशी ने सी-विजिल एप और ईएसएमएस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी सलूम्बर पर्वत सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार मयूर शर्मा, कार्मिक प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी अधिकारी चंद्रवीर सिंह चौहान, डीओआईटी सलूम्बर के एसीपी जीवनलाल मीणा आदि भी उपस्थित रहे। चौबीसा ने बताया कि आगामी 6 सितम्बर को सेक्टर ऑफिसर तथा पुलिस सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सलूम्बर पंचायत समिति सभागार में आयोजित होगी।

Next Story