समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे संगठन : आकाश बागड़ी

समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे संगठन : आकाश बागड़ी
X

उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से रविवार शाम को दो दिन पूर्व खटीक समाज के युवक की एक्सीडेंट में मौत होने पर नि:शुल्क एम्बेलेंस सेवा के माध्यम से मदद करते हुए युवक का शव उसके गांव पहुंचाया। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि 13 अक्टूबर रविवार को मंदसौर निवासी रक्तदाता रवि खटीक का फोन आया कि मंदसौर अखियां खेड़ी निवासी गजेंद्र खटीक का एक्सीडेंट गया है जिसे उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार होने के कारण श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी एवं संस्थापक जय निमावत के नेतृत्व में नि:शुल्क एम्बुलेंस कराकर महाराणा भूपाल चिकित्सालय मोर्चरी से युवक के शव को मंदसौर अखियां खेड़ी गांव भेजा गया एवं शोक संप्तित परिवार को हिम्मत देकर हमेशा उनके साथ होने का आव्हान किया। इस दौरान अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने कहां कि समाज की सेवा के लिए संगठन को हमेशा तत्पर एवं तैयार रहना होगा। समाज की सेवा ही परोपकार है। इस अवसर पर श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संस्थापक जय निम्मावत, राष्ट्रीय महासचिव पीसी चावला, जिलाध्यक्ष केशुलाल डीडवानीया, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चावला आदि मौजूद रहे।

Next Story