महासाध्वी सोहन कुंवर महिला समिति की साधारण सभा सम्पन्न
X
उदयपुर। महासाध्वी सोहन कुंवर महिला समिति की साधारण सभा सोमवार को तारक गुरू जैन ग्रन्थालय में नवकार मंत्र जाप के साथ शुरू हुई । महासाध्वी सोहन कुंवर महिला समिति की सचिव नीता छाजेड़ ने बताया कि साधारण सभा में आचार्य भगंवतों का गुरु गुण गान किया गया। अध्यक्ष सुमित्रा सिंघवी ने वर्ष भर में किए गए सेवा कार्य एवं धर्म के कार्यों पर, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रकाश डाला । समिति में वरिष्ठ सदस्यों का शब्दों से सम्मान किय। साथ ही बताया कि आगे और भी कई सेवा कार्य किए जाएंगे समिति सभा में वरिष्ठ सदस्याएं भी उपस्थित थी। सभी का आभार हेमा सिंघवी ने किया।
Next Story