कानोड़ एवं मावली उपकारागृह का औचक निरीक्षण
उदयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं एडीजे कुलदीप शर्मा ने गुरूवार को कानोड़ एवं मावली उपकारागृह का औचक निरीक्षण किया।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशों के क्रम में सचिव शर्मा ने उप कारागृह कानोड़ एवम मावली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात इत्यादि की जानकारी ली गई । बंदीजन को एल.ए.डी.सी.एस योजना के बारे में भी जागरूक किया गया।
Next Story