प्रजापति प्रीमियर लीग का आगाज, 6 टीमें ले रही है भाग

प्रजापति प्रीमियर लीग का आगाज, 6 टीमें ले रही है भाग
X

उदयपुर। जिले की वल्लभनगर विधानसभा के करणपुर खेल मैदान पर शनिवार को प्रजापति प्रीमियर लीग का आगाज हुआ। लीग के तीसरे सीजन में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने किया। इस मौके पर संयुक्त महामंत्री डालचंद प्रजापत, पूर्व सचिव खेमराज प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत, रामलाल प्रजापत दरौली, कालू प्रजापत सराय सहित कई लोग मौजूद थे। मेवलिया प्रजापति समाज के मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में लीग मुकाबले होगें। आयोजन समिति के सदस्य नरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने बल्लेबाजी करते हुए शॉट मारकर किया। इस मौके पर गणेशलाल ने खिलाडियों को खेल की भावना के साथ खेलने की बात कही। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जेजे स्टॉन और कैदारा नाईराइडर्स के बीच खेला गया। कैदारा नाईराइडर्स ने यह मुकाबला 30 रन से जीत लिया। दूसरा मुकाबला सात्विक इलेवन औश्र आशापुरा रॉयल के बीच के खेला गया। सात्विक इलेवन ने निर्धारित आठ ओवर में 61 रन बनाए आशापुरा रॉयल की टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। तीसरा मुकाबला दादा चैम्पियन और कैदारा नाईराइडर्स के बीच हुआ। इसमें कैदारा नाईराइडर्स ने 9 विकेट से मुकाबला जीतते हुए अपना विजयी अभियान जारी रखा। चौथा मुकाबला आशापुरा रॉयल और डीसीसी खेडी के बीच खेला गया। यहां पर आशापुरा रॉयल की टीम आठ ओवर में 37 रन ही बना सकी। डीसीसी खेडी की टीम ने 10 विकेट से मैच जीत लिया। पांचवा मैच जेजे स्टॉन और दादा चैम्पियन के बीच खेला गया। जे जे स्टोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए और 15 रन से मैच जीत लिया। छठां और अंतिम मैच सात्विक इलेवन और डीसीसी खेडी के बीच हुआ। इस मैच को सात्विक इलेवन ने 5 विकेट से जीत लिया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएगे।

Next Story