सुगम होगा आवागमन - राज्य सरकार ने दी 601 करोड़ रूपए के 31 विकास कार्यों की मंजूरी

उदयपुर। प्रदेश के ढांचागत विकास को लेकर राज्य सरकार संकल्पित है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 31 कार्यों के लिए 601 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की है। परिवर्तित बजट घोषणाओं के तहत जारी स्वीकृतियों में उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11.50 करोड़ रूपए की लागत से आंजनेश्वर महादेव मंदिर से जगदीश मंदिर तक सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य शामिल है। इसी प्रकार बांसवाड़ा संभाग अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले में पीपलखूंट से केलामेला सड़क चौड़ाईकरण कार्य के लिए 11.80 करोड़ तथा धरियावाद क्षेत्र में विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों के लिए 43.45 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।

Next Story