महावीर इंटरनेशनल उदयपुर के शिविर में 64 यूनिट हुआ रक्तदान

महावीर इंटरनेशनल उदयपुर के शिविर में 64 यूनिट हुआ रक्तदान
X

उदयपुर, । देश की सीमा पर रक्त देने का अवसर नहीं मिला तो क्या हुआ, रक्तदान करके उदयपुरवासी भी बने योद्धा। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर एवं, महावीर विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर सुचारू रूप से आयोजित हुआ। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष रविंद्र सुराणा तथा सचिव सुरेश बड़ीवाल ने ध्वजारोहण कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया। विद्यालय संचालक गजेंद्र मेहता ने बताया कि विद्यार्थियों ने स्कूल बैंड पर विशाल रैली निकाली जिसमें लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और साथ ही रक्तदान हेतु प्रेरित भी किया। कोषाध्यक्ष अशोक खुर्दिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में सभी ने बढ़ चढक़र भाग लिया तथा कुल 64 यूनिट का रक्तदान हुआ तथा इस अवसर पर 125 जुट बैक का वितरण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया

महावीर इंटरनेशनल उदयपुर के अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के दिशा निर्देश अनुसार रविवार को बाल एवं जनाना चिकित्सालय में 105 बेबी किट का वितरण किया गया तथा इस अवसर पर स्वर्गीय कन्हैया लाल खुर्दिया की स्मृति में 500 जरूरतमंदों को भोजन करवाया गया तथा 300 गायों को हर चारा खिलाया गया इसी तरह भी सुरेश सिसोदिया के पिताजी की स्मृति में उन्होंने मानव सेवा समिति में 238 लोगों को भोजन करवाया पिछले तीन माह में महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र के द्वारा 90 दिनों में 158 सेवा प्रकल्प पूरे कर एक इतिहास रच दिया इस दौरान पांच रक्तदान शिविर पांच नेत्रदान तथा एक देह दान प्रमुख है। इस अवसर पर केंद्र के सचिव वीर सुरेश बड़ीवाल कोषाध्यक्ष वीर अशोक खुर्दिया वीर राजेंद्र भंडारी वीरा स्वराज जैन वीर सुरेश सिसोदिया वीरा मंजू सिसोदिया सहित काफी सदस्य उपस्थित है। रक्तदान शिविर में महावीर विद्या मंदिर के घंटाघर की प्रिंसिपल कुसुम खमेसरा तथा स्टाफ का काफी सहयोग रहा।

Next Story