पालीताणा तीर्थ की 7 यात्रा पूर्ण करने वाले श्रावकों का अभिनंदन

By - naresh |13 Jan 2026 7:45 PM IST
उदयपुर। जैन श्वेतांबर महासभा द्वारा संचालित शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित आदिनाथ जिनालय की ओर से छठ चोविहार कर पावन तीर्थ पालीताणा की 7 यात्रा पूर्ण कर लौटे पुण्यशाली श्रावकों का भावपूर्ण स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। हिमांशु लोढ़ा ने बताया कि मेवाड़-उदयपुर क्षेत्र से 17 श्रावक-श्राविकाओं ने यह कठिन एवं पुण्यकारी यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न की। इस शुभ अवसर पर दीक्षार्थी इति बहन का भी आदिनाथ जिनालय परिवार द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी महानुभावों ने भविष्य में पालीताना 7 यात्रा करने की अपनी भावना एवं इच्छा व्यक्त की। संपूर्ण आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ।
Next Story
