सकल जैन समाज का क्रिकेट महाकुंभ 7 से 12 जनवरी तक फील्ड क्लब में
उदयपुर, । जैन समाज की अग्रणी संस्था जैन इन्टरनेशनल टे्रड ऑग्र्रेनाईजेशन जीतो की ओर से आगामी 7 जनवरी से 12 जनवरी तक जीतो प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन फील्ड क्लब किक्रेट मैदान में आयोजित होगा। अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि सम्पूर्ण जैन समाज में खेलों के माध्यम से आपसी सौहार्द वृद्धि और जीवन में खेल की महत्वता के उद्ेश्य से 52 टीमों के माध्मय से 572 खिलाड़ी मैदान मेें उतरेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में 16 टीमें महिलाओं की होगी। मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने बताया कि दूधिया रोशनी में टेनिस बॉल से 6-6 ओवर के मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में उदयपुर शहर और उपनगर क्षेत्रों से समाज की टीमें भाग ले रही है। 7 जनवरी शाम 4 बजे प्रतियोगिता का भव्य समारोह में उदघाटन होगा। 6 दिवसीय आयोजन को देखने बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचेंगे जिनके लिए पवेलियन के माध्यम से बैठने की उपयुक्त व्यवस्था रहेगी। लीग निदेशक नितुल चण्डालिया ने बताया कि टीमों के लिए रजिस्टे्रशन की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर रखी गई है। जिसको लेकर समाजजनों में पूर्ण उत्साह है। संयोजक लोकेश कोठारी, सह संयोजक राजेन्द्र जैन ने बताया कि लेडिज विंग अध्यक्षा अंजलि सुराणा यूथ विंग अध्यक्ष दिव्यद दोशी के नेतृत्व में विभिन्न टीमें आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।