मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव गुरूवार को, जिला स्तरीय आयोजन में 743 को मिलेगी नियुक्तियां

उदयपुर । मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव अंतर्गत राज्य व्यापी कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बांसवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जायेगा।

आयोजन के जिला नोडल प्रभारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेश जैन ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन सुखाड़िया रंगमंच, नगर निगम प्रांगण पर दोपहर 12.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विभिन्न कमेठियों का गठन कर विभागवार जिम्मेदारियां आवंटित कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राज्य के युवाओं को रोजगार की दृष्टि से राजकीय सेवाओं में अधिक से अधिक युवाओं को मौका दिया जा रहा है। निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से भर्तियों का आयोजन कर सरकारी सेवाओं से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन कर 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे है। राज्य में पशुपालन विभाग में पशु परिचर पर 5778 पद, प्रशासनिक विभाग में कनिष्ठ सहायक पर 3952 पद, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग में कनिष्ठ अनुदेशक पर 2500 पद, विभिन्न विभागों में कनिष्ठ अभियंता पर 1464 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अध्यापक ग्रेड-तृतीय पर 1200 पद, संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक पर 384 पद, विभिन्न विभागों में विभिन्न संवर्ग के बचे हुए 300 पद पर, माध्यमिक शिक्षा विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय पर 149 पद, अल्पसंख्यक मामलात में छात्रावास अधीक्षक के 105 पद. कृषि विभाग में कृषि अनुसंधान अधिकारी व अन्य पर 22 पद एवं विभिन्न विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति पर 100 पदों पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।

उदयपुर जिले में पशुपालन विभाग के पशु परिचर के 219 पदों सहित सभी विभागों में 703 पदों पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। आयोजन में जिले के समस्त जन प्रतिनिधिगण सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि रूप में सहभागी रहेंगे।

Tags

Next Story