मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर का स्वच्छ उदयपुर अभियान 8 दिसंबर से शुरू

मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर का स्वच्छ उदयपुर अभियान 8 दिसंबर से शुरू
X

उदयपुर। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर संगठन के कोर कमेटी सदस्यों और पदाधिकारियो ने निर्णय लिया कि जिस प्रकार एशिया की दूसरे नंबर कहे जाने वाली उदयपुर सिटी में आए दिन वीआईपी मूवमेंट रहता है बड़े-बड़े इवेंट शादियां समारोह आयोजन होते रहते हैं ऐसी सिटी जो लेक सिटी के नाम से जानी जाती हो हमारे उदयपुर वासियों का कर्तव्य है और मेवाड़ जनशक्ति दल संगठन के माध्यम से सभी उदयपुर वासियों को शपथ दिलाते हुए स्वच्छ भारत स्वच्छ उदयपुर के अभियान में समस्त उदयपुर वासियों को जोड़ते हुए संगठन ने अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर रविवार को पोस्टर विमोचन के साथ होगी। संगठन के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान शहर के प्रमुख चौराहा को गोद लिया जाएगा साफ सफाई रखरखाव के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी शहर वासियों को और सफाई कर्मचारियों को मोटिवेशन के तौर पर सफाई के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस तरह के निरंतर छोटे-छोटे आयोजन करते हुए शहर के समस्त शहर वासियों से अपील करते हुए उदयपुर को एशिया का दो नंबर से एक नंबर पर लाने की कोशिश संगठन के द्वारा की जाएगी।

Next Story