जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 8 को

By - मदन लाल वैष्णव |1 Oct 2025 6:37 PM IST
उदयपुर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता एवं अध्यक्ष, सड़क सुरक्षा समिति उदयपुर की अध्यक्षता में 8 अक्टूबर को प्रातःअ 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में आयोजित होगी। जिसमें गत बैठक कार्यवाही विवरण की पालना रिपोर्ट, यातायात संबंधित बिन्दुओं, आईटीएमएस (इन्टीगेटेड ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम), सड़कों पर फुट पाथ की समस्याओं और दृष्टि बाधित ऐरिया पर चर्चा की जायेगी।
Tags
Next Story
