जम्मू-कश्मीर के 120 युवा ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत उदयपुर आएंगे

By - vijay |22 Jan 2026 9:40 PM IST
उदयपुर, । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित मेरा युवा भारत के तत्वावधान में उदयपुर में 27 जनवरी से 1 फरवरी तक कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (वतन को जानो) किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन मेरा युवा भारत, उदयपुर द्वारा सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) हवाला खुर्द, बड़गांव, उदयपुर में किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग, कुपवाड़ा, बारामूला, बडगाम, श्रीनगर और पुलवामा से 120 प्रतिभागी एवं 12 टीम लीडर कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि 27, 28 जनवरी और 1 फरवरी को सी.सी.आर.टी., उदयपुर में सांस्कृतिक एवं प्रशिक्षण गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जबकि 29 से 31 जनवरी तक प्रतिभागियों को उदयपुर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
Next Story
