12वा उदयपुर पक्षी मेलाः बैठक 22 दिसम्बर को

X
By - vijay |19 Dec 2025 8:30 PM IST
उदयपुर । 12वें उदयपुर पक्षी मेले का आयोजन किए जाने हेतु पक्षी मेले से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करने हेतु बैठक आयोजित की जाएगी।
उप वन संरक्षक वन्यजीव यादवेन्द्र सिंह चूण्डावत ने बतया कि बैठक का आयोजन मुख्य वन संरक्षक की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे चेतक सर्कल स्थित वन भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में होगा।
Next Story
