वर्ल्ड फोरम ऑफ़ अकाउंटेंट- 2.0 में आईसीएआई उदयपुर शाखा के 25 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने लिया भाग

वर्ल्ड फोरम ऑफ़ अकाउंटेंट- 2.0 में आईसीएआई उदयपुर शाखा के 25 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने लिया भाग
X

उदयपुर। ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड फोरम ऑफ़ अकाउंटेंट- डब्ल्यूओएफए 2.0 में आईसीएआई उदयपुर (सीआईआरसी) शाखा से लगभग 25 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का प्रतिनिधिमंडल सक्रिय सहभागिता के साथ सम्मिलित हुआ। आईसीएआई उदयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) क्षेत्र में पहली बार आयोजित किया गया, जिसे इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने कहा कि डब्ल्यूओएफए 2.0 जैसे वैश्विक मंच चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे की अंतरराष्ट्रीय पहचान को सशक्त बनाने के साथ-साथ सदस्यों को वैश्विक स्तर पर हो रहे परिवर्तनों से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सम्मेलन सदस्यों को बदलते आर्थिक, तकनीकी एवं नियामकीय परिवेश के अनुरूप स्वयं को अपडेट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उदयपुर शाखा के उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत ने जानकारी दी कि यह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 30 एवं 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 50 से अधिक तकनीकी एवं प्रोफेशनल सत्र सम्मिलित हैं। इन सत्रों में कराधान, ऑडिट, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सस्टेनेबिलिटी, लीडरशिप एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट जैसे समसामयिक एवं भविष्य उन्मुख विषयों पर देश-विदेश के प्रतिष्ठित वक्ता अपने विचार साझा कर रहे हैं।

उदयपुर शाखा के कोषाध्यक्ष सीए सौरभ गोलछा ने बताया कि वर्ल्ड फोरम ऑफ़ अकाउंटेंट चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे को समर्पित एक अग्रणी वैश्विक मंच है, जो आर्थिक विकास, सुशासन और वित्तीय पारदर्शिता को सुदृढ़ करने में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है। यह मंच जिम्मेदार नवाचार, वित्तीय स्थिरता और समावेशी विकास को बढ़ावा देते हुए नैतिकता एवं पारदर्शिता के प्रति पेशे की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

उदयपुर शाखा से ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती, सीए रौनक जैन, पूर्व सीआईआरसी चेयरमैन सीए देवेंद्र सोमानी, सीए राजन बाया, सीए विशाल मेनारिया, सीए वात्सल्य सोनी, सीए अंतरिक्ष सुराणा सहित अन्य सदस्यों की उल्लेखनीय सहभागिता ने सीआईआरसी क्षेत्र की सक्रियता, संगठनात्मक मजबूती एवं सतत सीखने की प्रतिबद्धता को प्रभावशाली रूप से प्रदर्शित किया। यह सम्मेलन न केवल पेशेवर ज्ञान एवं अनुभव के आदान-प्रदान का मंच है, बल्कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे के भविष्य को वैश्विक दृष्टिकोण से दिशा देने का एक सशक्त प्रयास भी है।

Tags

Next Story