गणगौर घाट पर 551 साड़ियों से बनी 3300 मीटर चुनरी मां गंगा को अर्पित की

उदयपुर । उदयपुर ट्रेकिंग ग्रुप एवं गायत्री परिवार की ओर से आयोजित चूनरी मनोरथ 2025 के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को गणगौर घाट पर मां गंगा को एक ही रोल में लिपटी 3300 मीटर लम्बी चुनरी अर्पित की गई।
उदयपुर ट्रेकिंग ग्रुप की अध्यक्षा अनीता माहेश्वरी ने बताया कि शनिवार को दोपहर 2 बजे लक्ष्मीमाता मंदिर प्रांगण से कांकरोली से पहली बार उदयपुर पधारें द्वारकाधीश भगवान की शोभायात्रा शुरु हुई। जो जगदीश मंदिर प्रांगण पहुंंची जहां पर भगवान जगन्नाथ व द्वारकाधीश भगवान का मिलन हुआ। उसके बाद भगवान जगन्नाथ के जयघोष के साथ बैण्ड की स्वर लहरियों के बीच जगदीश मंदिर से 51 तुलसी पौधों कलश भी शोभायात्रा गणगौर घाट के लिए शोभायात्रा रूप में रवाना हुए। गणगौर घाट पहुंचने के बाद 21 मनोरथी जोड़ों द्वारा पूजा-अर्चना की। सभी जोड़ों के साथ गणगौर घाट पर सामूहिक आरती का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में जिसमें मुख्य अथिति के रूप में बाल अधिकारिक विभाग राज्यमंत्री मंजू बाघमार, पूर्व राजघराने की सदस्य निवृति कुमारी मेवाड़, पूर्व वल्लभनगर विधायिका प्रीति शक्तावत, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
सचिव निलेश कोठारी ने बताया कि एक ही रोल में 551 साडिय़ों से बनी 3300 मीटर लंबी चुनरी मां गंगा को अर्पित की गई। चुनरी पंचदेवरा मंदिर तक ले जाकर विधि विधान से वारणसी घाट की आरती की तर्ज पर पिछोला झील पर मां गंगा की आरती हुई। जिसमें बाल अधिकारिक विभाग राज्य मंत्री मंजू बाघमार, पूर्व राजघराने की सदस्य निवृति कुमारी मेवाड़, पूर्व वल्लभनगर विधायिका प्रीति शक्तावत, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ सहित शहर के हजारों शहरवासी शामिल हुए।
इस आयोजन में कीर्ति प्रकाश व्यास, जगदीश पुजारी, वीरेंद्र पुजारी, मनीष-मधुबाला जायसवाल, राना जायसवाल, रेखा सोनी, लीना जायसवाल, चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, दिनेश मकवाना, अक्षय सिंह राव, निलेश कोठारी, कैलाश सोनी और पार्षद गोपाल जोशी, जगदीश शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अध्यक्षा अनीता माहेश्वरी, सचिव निलेश कोठारी, मंजू पुर्बिया, मंजू मुंद्रा, स्वाति पोरवाल, अनु लोढ़ा, माया शर्मा, सुशीला देवपुरा, किरण नाहर, स्नेहा टाक, स्मारिका महुर, रेखा सोनी, सुनीता भंडारी, मालेश्री शर्मा, ललिता सिंघवी व लीना जायसवाल, माया शर्मा, वर्षा सोनी, स्नेह टांक, सुशीला देवपुरा, स्वाति पोरवाल, मंजू मूंदड़ा, सहित सभी सदस्याएं मौजूद रही।
