राज्य के 30 जिलों के 208 ब्लॉक के 6019 जनजाति बहुल ग्रामों को किया जाएगा विकसित

उदयपुर, । केन्द्रीय बजट घोषणा के तहत देश के 63 हजार गांव के 5 करोड़ से अधिक जनजातीय व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत प्रदेश के 30 जिलों के 208 ब्लॉक के 6019 जनजाति बहुल गांवों को विकसित किया जाएगा।

टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सामाजिक अवसंरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण सुधार करना है। इस योजना में 25 कार्यक्रम शामिल हैं, जिनका क्रियान्वयन 17 मंत्रालयों द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक मंत्रालय/विभाग अपने-अपने विभागों को आवंटित निधियों के माध्यम से समयबद्ध तरीके से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आदिवासी बहुल गांवों में जनजाति कल्याण के लिए एवं आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए 79,156 करोड़ रुपये के परिव्यय (केन्द्रीय अंश रू 56,333 करोड़ रुपये और राज्य अंष रू 22,823 करोड़ रुपये) की अनुमति प्रदान की है। यह योजना 30 राज्यों-केन्द्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में फैले जनजातीय बहुल गांवों में क्रियान्वित की जायेगी।

Next Story