जिले में 6 हजार 41 किलोमीटर सड़क निर्माण, 1 हजार 398 करोड़ का निवेश, आदिवासी और ग्रामीण अंचलों में विकास को मिली नई रफ्तार

जिले में 6 हजार 41 किलोमीटर सड़क निर्माण, 1 हजार 398 करोड़ का निवेश, आदिवासी और ग्रामीण अंचलों में विकास को मिली नई रफ्तार
X

उदयपुर, । पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा 25 दिसंबर 2000 को शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के गुरुवार को 25 वर्ष पूर्ण हुए।योजना की सिल्वर जुबली के अवसर पर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सहित देश का कोई भी गांव पक्की सड़क से वंचित न रहे की संकल्पना के साथ शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विकास की क्रांति साबित हुई है। इस योजना ने प्रदेश के दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक प्रगति को नई दिशा दी है।

उदयपुर जिले में भी योजना के प्रभाव और उपलब्धियां उल्लेखनीय रूप से सामने आई हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इन 25 वर्षों में ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) अभिनंदन जैन ने बताया कि बीते 25 वर्षों में जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 6 हजार 41 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कर 1 हजार 533 बसावटों को जोड़ा गया। इस दौरान करीब 1 हजार 398 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण सड़क नेटवर्क को मजबूत किया गया। इन सड़कों के निर्माण से गांवों का सीधा जुड़ाव स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, कृषि मंडियों और अन्य आर्थिक गतिविधियों से हुआ, जिससे आवागमन सुगम बना और ग्रामीण जीवन में व्यापक बदलाव आया है।

सशक्त हुआ ग्रामीण सड़क नेटवर्क, गांव-गांव,ढाणी-ढाणी तक पहुंच हुई सुलभ

एसई जैन के अनुसार योजना के पहले और दूसरे चरण में जिले को 1 हजार 547 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली, जिसके तहत 5 हजार 92 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कर 1 हजार 438 बसावटों को ऑलवेदर सड़कों से जोड़ा गया। इस पर 1 हजार 149 करोड़ रुपये का व्यय हुआ। इसी चरण में 361 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण भी किया गया, जिस पर 32 करोड़ रुपये खर्च किए गए। तीसरे चरण में ग्रामीण संपर्क मार्गों और रूट्स के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया गया। इस चरण में अब तक 191 करोड़ रुपये की लागत से 417 किलोमीटर लंबाई की 43 सड़कों का उन्नयन किया गया। साथ ही ग्रामीण सड़कों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए तीन बड़ी पुलियाओं का निर्माण कराया गया, जिस पर 26 करोड़ रुपये का व्यय हुआ।

चौथे चरण में बनेगी 129 करोड़ की लागत की 171 किमी नई सड़कें

अधिशासी अभियंता जिला खण्ड प्रथम अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में उदयपुर जिले की 95 बसावटों को ऑलवेदर सड़कों से जोड़ने के लिए चिन्हित किया गया है। इस चरण में 171 किलोमीटर लंबी नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है, जिस पर करीब 129 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। इसका उद्देश्य केवल संपर्क स्थापित करना नहीं, बल्कि गांवों को कृषि बाजारों, शैक्षणिक संस्थानों और स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है।

Next Story