69वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा रग्बी प्रतियोगिता प्रारंभ

उदयपुर । ग्राम पंचायत धार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडंगा की मेजबानी में महाराणा भूपाल स्टेडियम गांधी ग्राउंड में 69वी 17 व 19 वर्षीय बालक बालिका रग्बी प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार को समाजसेवी ग़जपाल सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ । अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुकेश जोशी, महेंद्र सिंह देवड़ा, पूर्व सरपंच धार शांतिलाल गमेती, पंचायत समिति सदस्य वक्ताराम गमेती, रूपलाल गमेती व तख्तराम गमेती, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक धार प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य नारायण सुथार, हर्षवर्धन सिंह राव थे। प्रतियोगिता संयोजक आयोजक प्रधानाचार्या हेमलता पोरवाल के अनुसार प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्षीय छात्र -छात्रा की कुल 38 टीमों के 405 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर पीईईओ क्षेत्र के नारायण सिंह गहलोत, प्रेम सिंह भाटी, प्रताप सिंह राजपूत, जगदीश सिंह, निहाल चंद, प्रेम गवारिया, फतेहलाल चौबीसा, पंकज शर्मा, प्रेमलता नागदा, चंदा सोनी आदि उपस्थित थे।
