7 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद चालक गिरफ्तार

7 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद चालक गिरफ्तार
X

चित्तौड़गढ़ । जिले की निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 7 करोड़ रुपए की एमडीएमए ड्रग जब्त की है। पुलिस ने कार से 3 किलो 420 ग्राम एमडीएमए ड्रग जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस जाप्ते ने रुकवाने का प्रयास किया तो कार चालक ने तेज गति से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने कार को रुकवाकर तलाशी ली तो कार की ड्राइवर सीट के नीचे दो थैलियों में भरी हुई तीन किलो 420 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिली। जिसे जब्त कर जोधपुर ग्रामीण जिले के मातौड़ा के केरलानाडा बीकमपुर निवासी कार चालक रोशनलाल (22) को गिरफ्तार कर लिया। कार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Next Story