7 साल की प्रतीक्षा खत्म, सेवा शिविर में मिला हुक्का को नामांतरण का हक

उदयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में सेवा पर्व पखवाड़ा अंतर्गत पंचायत समिति फलासिया की ग्राम पंचायत पानरवा में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में विरासत नामांतरण हेतु हुका पुत्र काला (उम्र 75 वर्ष, निवासी बोबरावाड़ा) उपस्थित हुए। उन्होंने कैम्प प्रभारी तहसीलदार अमीन खां को बताया कि उनके पिता का निधन वर्ष 2018 में हो गया था, लेकिन 7 वर्ष बाद भी जमाबंदी खाते में उनका नाम दर्ज नहीं हुआ है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शिविर प्रभारी द्वारा पटवारी हल्का पानरवा सत्यभानु प्रकाश भगोरा एवं भू-अभिलेख निरीक्षक रमेशचन्द्र कसौटा से मौके पर ही विरासत आवेदन तैयार कर ऑनलाइन नामांतरण प्रक्रिया पूरी कराई गई। तत्काल निस्तारण कर हुका पुत्र काला का नाम जमाबंदी खाते में दर्ज किया गया। 7 वर्ष बाद खाते में अपना नाम जुड़ते ही हुका बेहद प्रसन्न हुए। उन्होंने राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
