भींडर मित्र मंडल उदयपुर द्वारा 700 स्वेटर एवं 300 कम्बल वितरित

उदयपुर। भींडर मित्र मंडल, उदयपुर की ओर से कड़ाके की सर्दी को देखते हुए भींडर पंचायत समिति के ग्रामीण क्षेत्रो में कम्बल एवं स्वेटर का वितरण किया गया । भींडर मित्र मंडल उदयपुर के अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह चावड़ा ने बताया भींडर के रणीया, धावडिय़ा, गाड़रियावास कुन्थवास, धकडावला, कुंडई, कुंथवास, सवना, रायला ग्राम के प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक स स्कूलो के लगभग 700 जरूरतमंद बच्चो को स्वेटर और लगभग 300 कम्बले ग्रामीणों को वितरित किया गया । सचिव आशीष सिंघवी ने बताया की भींडर मित्र मण्डल उदयपुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह पुनीत कार्य किया गया । भींडर मित्र मण्डल पूर्व मे भी ऐसे सेवा कार्यों के माध्यम से जरूरतमंद लोगो की सेवा करता रहा है । कार्यक्रम मे भीण्डर मित्र मण्डल के पूर्व सचिव नवनीत सोमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरन कोठारी, संजय गर्ग एवं नरेश मीणा सहित कई सदस्यगण उपस्थित रहे ।
