खेमली में खाद वितरण को लेकर हंगामा, बुजुर्ग महिला बेहोश, युवक ने बाइक में लगाई आग

उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के खेमली कस्बे में गुरुवार को यूरिया खाद वितरण के दौरान हालात तनावपूर्ण हो गए। एक माह बाद खाद की सप्लाई पहुंचते ही आसना सहकारी समिति के गोदाम पर किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। अव्यवस्था और लंबी कतारों के बीच एक बुजुर्ग महिला चक्कर खाकर गिर पड़ी, जबकि विवाद बढ़ने पर एक युवक ने गुस्से में आकर अपनी ही बाइक में आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार खेमली में पिछले करीब एक महीने से यूरिया खाद उपलब्ध नहीं थी। गुरुवार सुबह जैसे ही गोदाम पर खाद पहुंची, आसपास के गांवों से किसान खाद लेने पहुंच गए। घंटों तक लाइन में खड़े रहने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया।
इसी दौरान भीड़ में खड़ी एक बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई और वह चक्कर खाकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे संभाला और खाद दिलवाकर घर भिजवाया। इसके बावजूद कई किसानों को लंबा इंतजार करने के बाद भी खाद नहीं मिल सकी।
शाम करीब पांच बजे खाद लेने आए रमेश अहारी की गोदाम पर मौजूद महिला कर्मचारी लक्ष्मी देवी से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर रमेश ने पास में खड़ी अपनी बाइक में आग लगा दी। बाइक जलते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत प्रयास कर आग पर काबू पाया।
सूचना मिलने पर डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। ग्रामीणों का आरोप है कि गोदाम में सौ से अधिक खाद के बैग मौजूद होने के बावजूद शाम चार बजकर तीस मिनट पर वितरण बंद कर दिया गया, जिससे किसानों में नाराजगी फैल गई।
वहीं महिला कर्मचारी का कहना है कि रमेश नशे की हालत में था और जल्दी खाद लेने को लेकर लगातार बहस कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रशासन ने खाद वितरण व्यवस्था पर नजर रखने की बात कही है।
