शिल्पग्राम की चौपाल पर लगेगा पांच दिवसीय कला शिविर

शिल्पग्राम की चौपाल पर लगेगा पांच दिवसीय कला शिविर
X

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से 21 दिसंबर से आयोजित होने जा रहे शिल्पग्राम उत्सव में मेवाड़ के कला प्रेमियों के लिए देश के जाने माने चित्रकारों की कला को लाइव देखने का अवसर मिलेगा। उत्सव में पहले दिन 21 दिसंबर (रविवार) से 25 दिसंबर तक शिल्पग्राम चौपाल पर देशभर के 15 नामचीन चितेरे कला शिविर के तहत खुले में अपने रंगों से कल्पना को कैनवास पर उकेरेंगे।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस भारत विजन @ 2047 की थीम पर लगने वाले इस कला शिविर ‘नेशनल पेंटिंग सिंपोजियम कैंप’ में चार पद्म पुरस्कार प्राप्त चित्रकार हिमाचल प्रदेश के विजय कुमार शर्मा, दीव के प्रेमजीत बारिया, परेश राठवा और भुवनेश्वर (ओडिशा) के अद्वैता गडनायक शामिल होंगे। इनके अलावा ओडिशा के विजयंत कुमार दास व निवेदिता मिश्रा, मुंबई के सुरेंद्र जगताप, कुरुक्षेत्र के गुरुचरण सिंह, नई दिल्ली के शैलेंद्र सिंह व हर्षवर्धन शर्मा, चंडीगढ़ के मदनलाल, जम्मू के डॉ. अमरजीत सिंह, उदयपुर के सुरेश शर्मा व शैल चोयल के साथ ही भीलवाड़ा के कल्याण प्रसाद जोशी रंगों से कैनवास पर “भारत विजन @ 2047” थीम पर अपनी कल्पनाओं को उकेरेंगे।

ये मशहूर आर्टिस्ट अपनी कला के प्रदर्शन के दौरान रंगों से अपनी कृति उकेरते हुए अपनी-अपनी पेंटिंग के संबंध में दर्शकों की जिज्ञासाओं को भी शांत करेंगे।

Next Story