नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

X
By - vijay |20 Dec 2025 5:49 PM IST
उदयपुर, । शांतिनाथ सोशल समिति द्वारा सेक्टर-3 में आयोजित 20वें रक्तदान शिविर का आयोजन समिति के 25वें स्थापना वर्ष रजत जयंती वर्ष के अवसर पर किया गया, जिसमें 74 यूनिट रक्तदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानव सेवा का परिचय दिया।
समिति अध्यक्ष रोशन लाल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को आयोजित इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ शांतिनाथ सोशल समिति की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँचें की गईं। कार्यक्रम के दौरान डॉ. बी. के. पुष्प द्वारा मन को स्वस्थ रखने विषय पर एक उपयोगी एवं प्रेरणादायक स्वास्थ्य वार्ता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर तपस्या एवं धार्मिक आचरण के लिए समर्पित तपस्वी जनों का सम्मान भी किया गया।
Tags
Next Story
