राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रैली सोमवार को

उदयपुर, । परिवहन विभाग, जिला पुलिस, जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग और आधार फाउंडेशन ट्रस्ट उदयपुर के संयोजन में एक वाहन रैली सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे यातायात पुलिस उदयपुर द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें कालिका महिला पेट्रोलिंग मोबाइल अल्फा मोबाइल और यातायात के 10 बाइक राइडर्स सहित पिंक ऑटो (महिला चालक) आदि भाग लेंग। रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से जिला पुलिस अधीक्षक एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली का रूट कलेक्ट्रेट से कोर्ट चौराहा शास्त्री सर्कल, बांस गली टाउनहॉल के सामने होकर सुरजपोल, पुराना सीआर बापू बाजार मच्छी कट परथा जी नमकीन देहली गेट होकर अश्विनी बाजार हाथीपोल गेट तांगा स्टैंड से चेतक सर्कल पहाड़ी बस स्टैंड होकर मोहता पार्क सूचना केंद्र पर समापन होगा। वहां पर स्कूली बच्चों को कठपुतली के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजन होगा।

Next Story