छात्रवृति आवेदन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन


उदयपुर, । शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो राजकीय एवं गैर राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत है एवं छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र छात्रवृति पोर्टल पर भरने से पूर्व सभी छात्र/छात्राओं को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर ओ.टी.आर की प्रक्रिया एवं विभाग द्वारा छात्रवृति पोर्टल पर किये गये अद्यतन प्रावधानो की जानकारी हेतु कार्यशाला पैसिफिक एकडेमी ऑफ हायर एजुकेशन एण्ड़ रिसर्स सेन्टर, प्रतापगनर के रमन हॉल में आयोजित की गई।

संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि कार्यशाला में सभी शिक्षण संस्थाओं को ओ.टी.आर एवं छात्रवृत्ति पोर्टल पर विभाग द्वारा किये गये अद्यतन के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 में छात्र/शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर लंबित छात्रवृत्ति आवेदन पत्रो के बारे में शिक्षण संस्थाओं को जानकारी देते हुए उक्त आवेदन पत्रों को 31 दिसंबर तक निस्तारित कराने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी सूरज परमार द्वारा जानकारी दी गई कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के सम्बन्ध में शिक्षण संस्थान अपने स्तर पर छात्र/छात्राओ द्वारा भरे गये छात्रवृति आवेदन पत्र में साथ सलंग्न दस्तावेजो का सत्यापन करने तथा छात्र/छात्राओं के बैक खाता संख्या आधार सीड़िग है अथवा नहीं आदि की सतुष्टि उपरान्त ही आवेदन पत्रो को जिला कार्यालय में अग्रेषित करें, साथ ही अगवत कराया गया की विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान द्वारा अपनी संस्थान की एस.एस.ओ आई.डी को आधार एम.आई.एस पोर्टल पर एल-1 डिवाइस का रजिस्ट्रेशन दिनांक 31 दिसंबर तक मैप करा लेवे ताकि आधार सर्विस की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सकें। सूचना सहायक रितु राठौड़ ने पी.पी.टी के माध्यम से िक्षण संस्थाओं को जानकारी दी की शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृति आवेदन करने के पूर्व ओ.टी.आर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। ओ.टी.आर रजिस्ट्रेशन उपरान्त प्राप्त 14 अंको की संख्या के माध्यम से छात्रवृत्ति हेतु छात्र/छात्राएं आवेदन कर सकेगें। प्रासनिक अधिकारी नारायण प्रसाद मीणा द्वारा अम्बेड़कर डी.बी.टी योजना के बारे में जिला स्तर पर चिन्हित महाविद्यालयो के प्रतिनिधि को जानकारी दी तथा अवगत कराया की उक्त योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओ के आवेदन की अन्तिम तिथी 31 दिसंबर निर्धारित है उक्त तिथी से पूर्व अम्बेड़कर डी.बी.टी योजनान्तर्गत पात्र छात्र/छात्राएं के आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक आवेदन करवायें। कार्यशाला में पैसिफिक विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल, प्रेसिडेंट प्रो.हेमन्त कोठारी, रजिस्ट्रार शरद कोठारी, फैकल्टी चेयरमैन प्रो. दिलेन्द हिरन, विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति प्रभारी राहुल पुजारी आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story