उदयपुर सहकारी थोक भण्डार की वार्षिक आम सभा में 10% लाभांश का सर्वसम्मत निर्णय

उदयपुर सहकारी थोक भण्डार की वार्षिक आम सभा में 10% लाभांश का सर्वसम्मत निर्णय
X

उदयपुर, । उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार की वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक की वार्षिक आम सभा रोटरी बजाज भवन, रानी रोड, उदयपुर में भण्डार प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ, उदयपुर खण्ड गुंजन चौबे की अध्यक्षता में हुई।

प्रशासक एवं वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ आमसभा का शुभारंभ किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में चौबे ने विगत चार वित्तीय वर्षों की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए भण्डार की उपलब्धियों, व्यापारिक विस्तार एवं विकासात्मक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। भण्डार महाप्रबंधक डॉ. प्रमोद कुमार ने पिछली आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक के व्यापारिक प्रदर्शन, लाभ-हानि, वित्तीय स्थिति एवं वृद्धि के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। सभा में संबंधित अवधि के ऑडिटेड व्यापार खाता, लाभ-हानि खाता, संतुलन पत्र, ऑडिट प्रतिवेदन भाग ‘अ’ की अनुपालना रिपोर्ट एवं व्ययों को अनुमोदित किया गया। साथ ही वर्ष 2025-26 के बजट को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।

इसी क्रम में वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक नवनिर्मित सदस्यों की सदस्यता की पुष्टि करते हुए सभी सदस्यों को 10 प्रतिशत लाभांश देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभा में भण्डार की सदस्यता एवं हिस्सा पूंजी में निरंतर वृद्धि की जानकारी भी दी गई। सभा के दौरान भण्डार की नवाचार पहल ‘को-ऑप राइड / बाइक ऑन रेंट’ की सराहना करते हुए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। वहीं अन्न आउटलेट’ के माध्यम से राजस्थान स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भण्डार को बधाई दी गई।

सदस्यों ने दिए सुझाव

सभा में प्रमोद सामर, जयन्त ओझा, राकेश पोरवाल, दीपक शर्मा, महेन्द्र सिंह शेखावत, भगवानदास माहेश्वरी, अनिल बागरेचा, मनोज बंसल, विजय प्रकाश विप्लवी, गौतम प्रकाश गांधी, इन्दुशेखर व्यास, शंकरलाल लोढ़ा, प्रकाश लोढा, भरत जोशी, स्नेहदीप भाणावत, गिरीश शर्मा, महेश पोरवाल, विजय सुहालका आदि सदस्यों ने भण्डार की प्रगति एवं सुदृढ़ीकरण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। हानि में संचालित मेडिकल स्टोर्स को लेकर उन्हें बंद करने अथवा पुनर्सरचना करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। साथ ही उपभोक्ता सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, आधुनिक तकनीक के उपयोग, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में सेवाओं के विस्तार की आगामी कार्ययोजना साझा की। आम सभा में सहकारिता विभाग के अधिकारीगण, विशेष आमंत्रित सदस्य, लेम्प्स/पैक्स प्रतिनिधि, महिला समितियों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में व्यक्तिगत सदस्य उपस्थित रहे। अंत में महाप्रबंधक डॉ. प्रमोद कुमार द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

Tags

Next Story