सुशासन दिवस पर आबकारी विभाग के सभागार में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित

सुशासन दिवस पर आबकारी विभाग के सभागार में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित
X


उदयपुर,। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप मनाया गया। सचिवालय जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजली अर्पित करते हुए प्रदेश के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ दिलवाई।

आबकारी विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी सुशासन दिवस के कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए सुशासन की शपथ ली। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने सुशासन दिवस पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजली अर्पित की। इसके पश्चात् उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को राजकीय कार्य के प्रति निष्ठा, समर्पण, समयबद्धता एवं पारदर्शिता का भाव रखते हुए कुशलता से कार्य निस्तारण का संदेश दिया।

आबकारी भवन उदयपुर मुख्यालय के सभागार में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्पांजली अर्पित की गई और सुशासन की शपथ ली गई। इस अवसर पर वित्तिय सलाहकार सुनीता विजय, जिला आबकारी अधिकारी आदराम, उपायुक्त ईपीएफ उदयपुर प्रद्युम्न सिंह चुण्डावत सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह शपथ ली-

मैं पूर्ण सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मै बिना भय एवं पक्षपात के अपने राजकीय कार्यां का निष्पादन करूंगा।

मैं राज्य के सतत् विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण से अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा।

मैं राज्य के नागरिकों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए एवं राजकीय कार्यां के समय पर निष्पादन के लिए सत्य, निष्ठा और पारदर्शिता से कार्य करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा।

मैं आधुनिक तकनीक एवं नवाचारों के माध्यम से राजकीय कार्यों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण संपादन हेतु उत्तरोत्तर प्रयासरत रहूंगा।

Next Story