पशुचिकित्सा के फोरेंसिक पहलुओं पर कार्यशाला 23 जनवरी को


उदयपुर । भारत सरकार की एलएचडीपी एंड एएससीएडी योजना के अन्तर्गत फोरेंसिक एस्पेक्टस ऑफ वेटेरो-लीगल केसेज विषयक पर संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला 23 जनवरी को राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में होगी। संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य पशु चिकित्सकों एवं विभागीय अधिकारियों को वेटेरो लीगल मामलों में फोरेंसिक साक्ष्यों के संग्रह, संरक्षण एवं विधिक प्रक्रियाओं की अद्यतन जानकारी प्रदान करना है। कार्यशाला में उदयपुर संभाग के समस्त जिलों के 70 पशुचिकित्सक भाग लेगें। कार्यक्रम में क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, उदयपुर के विषय विशेषज्ञ डॉ. परमजीत सिंह एवं टीम द्वारा तकनीकी सत्र लिये जाएंगे।

Next Story