उदयपुर झाड़ोल में समूह लोन हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर की झाड़ोल थाना पुलिस ने समूह लोन के पैसे हड़पने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। झाड़ोल कस्बे में एक निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक में कार्यरत तीन कर्मचारियों ने महिलाओं के समूह लोन की राशि हड़प कर फरार हो गए थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
55 महिलाओं का बनाया था समूह
थानाधिकारी फैलीराम ने बताया कि झाड़ोल कस्बे में स्थित निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक फाइनेंशियल इन्फ्लूजन लिमिट इंडसलैंड बैंक के ब्रांच मैनेजर पृथ्वीपाल सिंह ने मामला दर्ज करवाया,जिसमें बताया कि पहले उनकी शाखा में सोहनलाल, महेंद्र और धर्मेंद्र कलेक्शन मैनेजर का काम करते थे। तीनों आरोपियों ने 55 महिलाओं से समूह लोन के प्री पेमेंट और अन्य लोगों से बड़ा लोन दिलाने का झांसा देकर कुल 7 लाख 56 हजार रुपए ले लिए।
ब्रांच मैनेजर को दी थी धमकी
आरोपियों ने पैसे तो ले लिए लेकिन शाखा में जमा नहीं करवाए। ब्रांच मैनेजर को जब गबन का पता चला तो तीनों आरोपियों से कलेक्शन के पैसे लौटाने को कहा। इस पर तीनों आरोपियों ने ब्रांच मैनेजर पृथ्वी पाल सिंह को धमकाते हुए मना कर दिया।
पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र पिता रामेश्वर निवासी कुचामन सिटी, नागौर को रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से अन्य दोनों फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपी को पकड़ने में झाड़ोल थानाधिकारी फैलीराम के निर्देशन में एएसआई दिनेश कुमार,कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार, लक्ष्मी लाल,बाघपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल भेरूलाल,फलासिया थाने के कॉन्स्टेबल मोटाराम की मुख्य भूमिका रही।
