जयकारों के साथ हुआ आचार्य ज्ञानचंद्र महाराज का सुभाष नगर महावीर भवन में मंगल प्रवेश

जयकारों के साथ हुआ आचार्य ज्ञानचंद्र महाराज का सुभाष नगर महावीर भवन में मंगल प्रवेश
X

उदयपुर। शहर के सुभाष नगर स्थित महावीर भवन में युगद्रष्टा प्रकांड विद्वान आचार्य प्रवर ज्ञानचंद्र महाराज का भव्य मंगल प्रवेश शनिवार को गाजे-बाजे एवं श्रावक-श्राविकाओं के जयकारों के साथ हुआ। सुभाष नगर जैन सोसायटी के अध्यक्ष राकेश नंदावत व महामंत्री मनीष नागौरी ने बताया कि आचार्य ज्ञानचन्द्र महाराज ससंग का महावीर भवन में सुबह 8 बजे मंगल प्रवेश हुआ। मंगल प्रवेश के पूर्व विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो प्रमुख मार्गों से होते हुए सुभाष नगर स्थित महावीर भवन पहुंची। शोभायात्रा में श्रावक-श्राविकाओं ने आचार्य संघ के जयकारों से पूरा मार्ग गुंजायमान कर दिया।

उसके बाद आचार्य ज्ञानचन्द्र महाराज ने अपने प्रवचन में कहां धर्म का शुद्ध रूप नदी के पानी की तरह है । लेकिन जब गांव के लोग अपने-अपने घरों में पानी भरकर अपने घर ले जाते हैं उसके बाद वो पानी उनका बन जाता है । जब कोई तृषित व्यक्ति पानी पीने आता है तब यह पूछता है कि तुम कौन हो, तो एक बोला मैं हरिजन हूं, यह सुन उस सवर्ण जाति के व्यक्ति ने कहा मैं अन्य जाति के वहां पानी नहीं पीता । आगे के घर में पानी मांगा तो अलग-अलग जाति के लोग थे। वो व्यक्ति पानी पी ही नहीं पाया । जबकि किसी भी घड़े में पानी हो, हकीकत में पानी घड़े का नहीं । नदी का है । लड़ाई घड़ों के कारण हो रही है। इसी तरह धर्म तो शुद्ध है किंतु संप्रदाय की मटकियों के कारण विभाजित हो गया है । आज धर्म महत्वपूर्ण न होकर संप्रदायें महत्वपूर्ण हो गई है । आज महावीर महत्वपूर्ण न होकर महाराज महत्वपूर्ण हो गए । धर्म के नाम पर सांप्रदायिक वितण्डावाद खड़ा होता जा रहा है । अपने मान्य भक्त कहीं और चले गए तो तथाकथित धर्म गुरु उसे पकड़ेंगे, जकड़ेंगे। उसे जाने से मना करेंगे । इन सब कारणों से आज के नौजवान धर्म से विमुख हो रहे हैं । धर्म को सांप्रदायिक कटघरों से मुक्त रखने की जरूरत है । नाव पानी में रहती हे तो सुरक्षित रहती यदि पानी नाव में रहने लग जाए तो नाव डूब जाएगी अर्थात व्यक्ति को धर्म से विमुक्त नहीं होना चाहिए, धर्म समाज परिवार के मध्य रहना चाहिए, राष्ट की सुरक्षा ही सबसे बड़ा धर्म हे राष्ट सुरक्षित धर्म सुरक्षित है।

महिला मंडल अध्यक्ष आशा सिसोदिया ने बताया कि आचार्य की निश्रा में णमोत्थुणं मास्टर डिग्री का आयोजन 13 से 15 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से 9 तथा प्रवचन 9.05 बजे से महावीर भवन सुभाष नगर में आयोजित होंगे।

मंत्री हेमंत कोठारी ने बताया कि रविवार को सामयिक दिवस मनाया जाएगा 5-5 का लक्ष्य रख एक उपवास का पुण्य कमावे। गौतम प्रसादी सुभाष नगर श्रीसंघ की ओर से आयोजित होगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शांतिलाल कदमालिया, संगठन मंत्री गगन तलेसरा, अमित लोढ़ा, निर्मल भंडारी, महामंत्री कुसुम मारू, चातुर्मास सह संयोजिका वनिता नागोरी, चन्द प्रकाश कोठारी, बाबू लाल नागौरी, डूंगर सिंह कोठारी सहित सुभाष नगर जैन सोसायटी, महिला प्रकोष्ठ सुभाष नगर, चातुर्मास समिति सुभाष नगर व सुभाष नगर युवक परिषद के सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

Tags

Next Story