अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही जारी,जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त

अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही जारी,जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त
X

उदयपुर, । अरावली के संरक्षण को लेकर राज्य सरकार की ओर से अरावली विस्तार के जिलों में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर प्रारंभ किए गए अभियान के तहत उदयपुर में भी जिला कलक्टर के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि अभियान के तहत मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण दल ने जिले के बड़गांव तहसील के झालो के गुड़ा ग्राम में मैसनरी स्टोन का अवैध खनन रूकवाया। मौके से 14 टन के अवैध खनन का प्रकरण बनाकर 26 हजार 600 रुपये की शास्ति वसूली गई। इसी प्रकार सायरा के रोयडा ग्राम में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई कर 1 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर मय खनिज जब्त किया गया। वहीं ऋषभदेव क्षेत्र में अवैध भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई कर 4 स्टॉक और 1 ट्रैक्टर मय 155 टन बजरी जब्त किया गया। बावलवाड़ा क्षेत्र में एक ट्रेक्टर मय बजरी के जब्त किया गया । श्री अंसारी ने बताया कि अभियान 15 जनवरी तक जारी रहेगा। इसमें खनन, वन, परिवहन, पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें निरीक्षण कर अवैध खनन, भण्डारण और निर्गमन के विरूद्ध कार्यवाही करेंगी।

Next Story