प्रदेश में अवैध मदिरा पर कार्यवाही - वॉश नष्ट

उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।
आबकारी आयुक्त श्री नकाते के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत जयपुर में आबकारी थाना क्षेत्र चाकसू के देवगांव, त्रिलोकपुरा, लिसाड़िया, बस्सीगढ़, वाडियो की ढाणी में आबकारी दल की कार्यवाही में 2 हजार लीटर वॉश एवं 4 भट्टियां नष्ट की गई। अनूपगढ़ में 100 लीटर वॉश सहित 28 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की। श्रीगंगानगर में 400 लीटर वॉश सहित एक कच्ची भट्टी को नष्ट किया। हनुमानगढ़ के मक्काशार में दबिश की कार्रवाई में 2500 लीटर वॉश एवं 4 भट्टियां नष्ट की गई। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।
