अतिरिक्त निदेशक ने किया निरीक्षण, पौधारोपण

उदयपुर । स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की अतिरिक्त निदेशक भारतीराज ने पंचायत समिति बड़गांव में कार्य कर रहे विभागीय अंकेक्षण दल का निरीक्षण किया। इस दौरान राज ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। विभाग के उपनिदेशक शैलेंद्र चारण ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक ने अंकेक्षण दल से संवाद करते हुए कार्य की जानकारी ली। उन्होंने अंकेक्षण कार्य को पूर्ण गंभीरता से संपन्न करने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Tags

Next Story