सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास में प्रवेश प्रारम्भ


उदयपुर, 21 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला उदयपुर में संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावास में सत्र 2024-25 के लिये ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।

संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग श्रेणी के विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय राजकीय एवं अनुदानित छात्रावास में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 जुलाई तक ई-मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी से ऑनलाइन आवेदन नवीन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। विद्यार्थी आवेदन पत्र में अधिकतम तीन छात्रावासां की वरियता दे सकता है। छात्रावास प्रवेश हेतु मेरिट के आधार पर विभाग द्वारा अलग-अलग सूचियां जारी की जायेगी। विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावास में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को निशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र एवं शिक्षण के साथ कठिन विषय (अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान) के लिये कोचिंग की सुविधा भी विभाग द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी।

Tags

Next Story