स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाने के साथ-साथ चरित्र निर्माण की भी पाठशाला है- सांसद डॉं मन्नालाल रावत

उदयपुर, । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघउदयपुर एवं जिला मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में सूरजपोल स्थित विवेकानन्द सभागार में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरण कार्यक्रम डॉं मन्नालाल रावत सांसद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
स्थानीय संघ सचिव सैम्युल फ्रांसिस ने जानकारी देते हुऐ बताया कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरण कार्यक्रम वर्तमान में पहलगाम आतंकवादी हमले के कारण सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत स्काउट व गाइड के वालियंटर्स को देश भक्ति के जज्बे, सेवा त्याग और समपर्ण की भावना को विकसित करने तथा जरूरतहोने पर स्काउट गाइड को सेवाऐं देनें हेतु तत्पर रहनें के उदेश्य से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डॉं मन्नालाल रावत का स्वागत स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट ललित कुमार दक ने किया। उदयपुर जिले के सी.ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने मुख्य अतिथि को भारत स्काउट व गाइड संगठन का स्कार्फ पहनाकर स्थानीय संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ लोकेश जैन ने मेवाडी पाग पहनाकर तथा स्थानीय संघ के ही उपाध्यक्ष हेमंत माली ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
मुख्य अतिथि सांसद डॉं रावत ने अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुनाते हुए बताया कि वे स्वयं बाल्यकाल में स्काउट रह कर चुके है। जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियों में तम्बू लगाकर अल्प साधन एवं संसाधनों में जीवन जीने की कला कैपिंग के जरिये सीख चुके है। बॉय हाथ मिलानें की बात को उन्होनें समझाते हुऐ कहा कि वन्स ऐ स्काउट आलवेज स्काउट भावना से ओतप्रोत एक स्काउट प्रत्येक दूसरे स्काउट का भाई होता है और वे बॉंय हाथ इस लिऐ मिलाते है क्यों कि हमारा हदय बॉंयी तरफ होता है इसके कारण हम एक दूसरे के साथ विश्व भाईचारे की भावना के साथ दिल से मिलते है। उन्होनें इस अवसर पर भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय के सभाकक्ष को विकसित करने के अपनें सांसद कोटे से दो लाख रूपये की घोषणा करते हुऐ इसे शुरूआत बताया।एक पेड मॉं के नाम से आगामी वर्षाकाल में सघन वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण कीशपथ दिलाई।
स्थानीय संघ की कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ लोकेश जैन ने स्थानीय संघ उदयपुर की स्काउट गाइड गतिविधियों की जानकारी देते हुऐ किये जा रहे कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी देते हुऐ स्थानीय संघ उदयपुर के कार्यालय एव ंप्रशिक्षण केन्द्र के लिऐ भूखण्ड का प्रस्ताव रखा। जिस परसांसद ने आवश्यक कार्यवाही के लिऐ आश्वस्त किया।
सी.ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने वर्ष पर्यनत आयोजित होने वाली स्काउट गतिविधियों की जानकारी दी। स्थानीय संघ उदयपुर के ललित दक,डॉ लोकेश जैन,हेमंत माली,जगदीश अरोडा, डॉं. भगवतीलाल साहू,विक्रम कुमावत,उमेश पुरोहित,हेमंत थापा,शिप्रा चतुर्वेदी, उर्मिला राव,विशाल गुप्ता सहित अन्य स्काउटर्स गाइडर्स उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।