सुन्दर सिंह भण्डारी राजकीय जिला चिकित्सालय अम्बामाता में एम्बुलेंस भेंट

उदयपुर,। शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में टेक फायरफ्लाई प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कार्यक्रम के अंतर्गत सुन्दर सिंह भण्डारी राजकीय जिला चिकित्सालय, अम्बामाता, उदयपुर (आरएनटी मेडिकल कॉलेज यूनिट) को अत्याधुनिक एम्बुलेंस भेंट की।

लोकार्पण समारोह में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक उदयपुर शहर त्रिलोक पूर्बिया, टेक फायरफ्लाई के संस्थापक एवं सीईओ विक्रम पूर्बिया, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विपिन माथुर, तथा चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राहुल जैन विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि निजी संस्थानों की ऐसी सामाजिक जिम्मेदारियां समाज को नई दिशा देती हैं और स्वास्थ्य सेवा के स्तर को ऊँचा उठाती हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. विपिन माथुर और डॉ. राहुल जैन ने जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाओं के महत्व पर जागरूक किया और नागरिकों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। दोनों ने टेक फायरफ्लाई की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम जनकल्याण की दिशा में एक प्रेरणादायी उदाहरण है।

विक्रम पूर्बिया ने बताया कि टेक फायरफ्लाई हमेशा सामाजिक दायित्व को प्राथमिकता देती है और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्य जारी रहेंगे।

इस अवसर पर टेक फायरफ्लाई के डायरेक्टर सैयद और सी.ए. कपिल जोशी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

Next Story