विद्या भवन शिक्षक महाविद्यालय में विवेकानंद जयंती पर प्रेरक आयोजन

उदयपुर, । विद्या भवन गोविंदराम सेकसरिया शिक्षक महाविद्यालय में इग्नू बी.एड. द्वितीय वर्ष की 12 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं उनके प्रेरणादायी जीवन से परिचित कराना रहा।कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं दर्शन पर आधारित विविध प्रस्तुतियाँ दीं। गीतांजलि पालीवाल ने स्वामी विवेकानंद पर आधारित प्रेरक कविता प्रस्तुत की, वहीं दीपेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय गीत के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त रतनाराम जी ने भी सुमधुर गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भावविभोर कर दिया। सभी प्रस्तुतियाँ आत्मविश्वास, राष्ट्रनिर्माण एवं युवाओं की भूमिका को दर्शाने वाली एवं अत्यंत प्रेरणादायक रहीं।इस अवसर पर इग्नू समन्वयक डॉ. मनीषा शर्मा एवं सह-समन्वयक डॉ. अख्तर बानो उपस्थित रहे। डॉ. मनीषा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज एवं राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।कार्यक्रम में कार्यशाला से जुड़े सभी प्रशिक्षु विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। आयोजन का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
