आंचलिया पुन: सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

X
By - मदन लाल वैष्णव |31 Jan 2026 5:17 PM IST
उदयपुर। श्री सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के त्रि-वार्षिक चुनाव 2026-29 में अध्यक्ष पद पर यशवंत आंचलिया पुन: निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी राजकुमार फत्तावत ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु एसोसिएशन के विधान के अनुसार चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की गई एवं विभिन्न चरणों के पश्चात इस पद हेतु एक ही नामांकन पत्र प्राप्त होने पर चुनाव अधिकारी राजकुमार फत्तावत द्वारा अध्यक्ष पद पर यशवंत आंचलिया को निर्वाचित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंघवी, प्रकाश सिंघवी, महेन्द्र सोजतिया, कमलेश हाथी, महावीर सिंघटवाडिय़ा, मयंक लोढ़ा, कैलाश सोनी सहित श्री सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के सैकड़ों सदस्य एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।
Tags
Next Story
