स्लोगन के माध्यम से पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य व दया-प्रेम के लिए किया प्रेरित

उदयपुर । पशुपालन पशु कल्याण जागरूकता माह के अंतर्गत पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत एवं शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने गौ पुनर्वास केन्द्र हिंगोनिया गौशाला से स्लोगन अभियान का शुभारंभ किया। इस राज्य व्यापी अभियान के अन्तर्गत डॉ. आनन्द सेजरा निदेशक पशुपालन विभाग, जयपुर ने विभागीय कार्मिक, विभागीय संस्थाओं में तथा संस्था के नजदीकी स्थित सरकारी अनुदान प्राप्त गौशालाओं में जाकर गौशाला संचालकों की मदद एवं जनसहयोग से जीव जंतुओं के प्रति दया, प्रेम एवं कल्याण से संबंधित स्लोगन लिखवाने हेतु निर्देशित किया, जिससे आमजन मे जीव जन्तु कल्याण के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो। इस कम में पशुपालन डिप्लोमा विद्यार्थियों ने पशुओं के रखरखाव टीकाकरण पशुओं के प्रति दया प्रेम करुणा एवं पशुपालकों से संबंधित स्लोगन लिखकर अपनी मन की भावनाओं को स्लोगन के रूप में प्रदर्शित किया। संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने नारे, स्लोगन का महत्व बताते हुए कहा कि स्लोगन प्रचार-प्रसार का प्रभावशाली माध्यम है। इस अवसर पर डॉ. पदमा, डॉ. ओमप्रकाश साहू, अनुराधा सोनी, हिम्मत सिंह डुलावत, विनोद कुमार एवं पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Next Story