13 फरवरी तक मनाया जाएगा पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह
उदयपुर, । भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 13 फरवरी तक पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि निदेशक पशुपालन निदेशक एवं राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के पदेन सचिव डॉ. आनन्द सेजरा ने राज्य के समस्त जिला अधिकारियों को पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह में 13 फरवरी तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर पशुपालकों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। डॉ. छंगाणी ने बताया कि जागरूकता अभियान के माध्यम से पशुधन की उत्पादकता, स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के साथ किसानों को टिकाऊ खेती और सर्वोत्तम पशुपालन गतिविधियों के बारे में शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा।
Next Story