राष्ट्रीय बाल गीत लेखन प्रतियोगिता के पुरस्कारों की घोषणा

उदयपुर, । सलिला संस्था की ओर से आयोजित अखिल भारतीय बाल गीत लेखन प्रतियोगिता-2024 के विजेताओं की घोषणा की गई। संस्था अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी ने 10 शीर्षस्थ रचनाकारों की सूची जारी करते हुए बताया कि सभी विजेता रचनाकारों को राशि एक-एक हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता एवं चयनित बाल गीतों का संकलन, "गीत सुहाने बचपन के" आगामी पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा।
भंडारी ने बताया कि हिंदी बाल साहित्य की विभिन्न विधाओं के लेखन को प्रोत्साहन देने और श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने हेतु विगत सात वर्षों से विभिन्न विधाओं में अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष होने वाली इस आठवीं प्रतियोगिता, वर्ष-2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बाल साहित्यकारों से बालगीत विधा में मौलिक, अप्रकाशित एवं अप्रसारित प्रविष्टि आमंत्रित की गई थी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु सीमा रखी गई थी। विषय मुक्त एवं बालमन को आकर्षित करने वाले छंदबद्ध बालगीतों को प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया था। अंतिम परिणाम के रूप में शीर्षस्थ दस रचनाकार में पहुना के यशपाल शर्मा, संभल के फहीम अहमद, झुंझुनूं के नीलम मुकेश वर्मा, जौनपुर के योगेंद्र, सिरसा के बलवीर सिंह वर्मा, अजमेर की अनीता गंगाधर, भाटापारा छत्तीसगढ़ के कन्हैया लाल साहू, बालाघाट के भाऊराव महन्त, जयपुर की विनीता काबरा, मथुरा के नीरज शास्त्री शामिल हैं। ज्ञातव्य है कि बाल साहित्य के संवर्धन और उन्नयन के लिए समर्पित सलिला संस्था अपनी अनेक नियमित गतिविधियों द्वारा बाल साहित्यकारों एवं बालकों में पठन-संस्कार रोपित करने और बाल साहित्य को लोकप्रिय बनाने की दिशा में सतत संलग्न है।