युडीए की आवासीय योजनाओं में ई-लॉटरी हेतु आवेदन शुरू

युडीए की आवासीय योजनाओं में ई-लॉटरी हेतु आवेदन शुरू
X

उदयपुर,। उदयपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं के लिए ई- लॉटरी हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को आयोजित समारोह में इसका विधिवत् शुभारंभ किया।

युडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप “हमारा प्रयास सबको आवास” के दृष्टिगत प्राधिकरण की तीन योजना यथा साउथ एक्सटेंशन सेक्टर -ए में कुल 550 भूखण्ड, कलडवास (उद्यम विहार) कुल 311 भूखण्ड एवं नोयरा (नान्देश्वर एनक्लेव) में कुल 248 भूखण्ड सहित उक्त तीनों योजना में विभिन्न श्रेणी यथा आर्थिक दृष्टि से कमजारे वर्ग, अल्प आय वर्ग, मध्य आय वर्ग, एव उच्च आय वर्ग हेतु कुल 1109 आवासीय भूखण्डों की ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए पात्र व्यक्ति उदयपुर विकास प्राधिकरण की बेवसाइट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ऑनलाईन आवेदन कर लॉटरी में भाग ले सकते हैं।

करोड़ों के विकास कार्यों की भी सौगात

आयुक्त श्री जैन ने बताया कि उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के रहवासियों की मूलभूत सुविधा के दृष्टिगत एवं सुगम यातायात हेतु 21.19 करोड रूपये की 7 सडकों एवं 11.44 करोड़ रूपये के 4 नाला निर्माण ( सापेटिया, समतानगर, बीजी नगर से मानसरोवर कॉलोनी तक आरसीसी रेवेन्यू नाला निर्माण कार्य, राजस्व ग्राम भुवाणा के खसरा संख्या 451, 453 से डागलियों के तालाब तक (खिजुरिया नाला) आरसीसी नाला निर्माण कार्य, एकलिंगपुरा गांव से आयड़ नदी तक बॉक्स सेल द्वारा नाला निर्माण कार्य, परशुराम चौराहे से जनकपुरी तक नाला निर्माण) कार्यों के तहत मंत्री खर्रा द्वारा कुल 32.63 करोड़ के दस विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया। उक्त सडक एवं नाला निर्माण कार्यों से शहरवासीयों एवं पर्यटकों को सुगम यातायात के साथ ही वर्षाऋतु के दौरान होने वाले जलप्लावन की स्थिति से स्थायी रूप से निजात मिल सकेगी।

Tags

Next Story