डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन अब 31 जनवरी तक

By - vijay |5 Jan 2026 6:00 PM IST
उदयपुर । अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का शैक्षणिक सत्र 2025-26 के आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल अब 31 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि आवेदन आमंत्रित करने हेतु ऑनलाईन पोर्टल का संचालन 17 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ कर अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई थी। विभाग ने इस तिथि को आगामी 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है। भटनागर ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी व ईडब्ल्यूएस के वे छात्र जो राजकीय महाविद्यालयों की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में नियमित रूप से अध्ययनरत है एवं घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर अध्ययन कर रहे है, को योजनान्तर्गत लाभ देय होगा।
Next Story
