उदयपुर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अस्थायी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

उदयपुर, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान तथा जिला एवं सैशन न्यायाधीश उदयपुर (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ) ज्ञानप्रकाश गुप्ता के निर्देशानुसार उदयपुर में जिला मुख्यालय पर लीगल एड डिफेंन्स कार्यालय के लिए 1 डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल एवं 2 असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेंन्स काउन्सिल पूर्णतया अस्थायी आधार पर और लिये जाएंगे। इसके लिए 17 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप शर्मा ने बताया कि 1 डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एवं 2 असिस्टेंट लीगल एड डिफेंन्स काउन्सिल को पूर्णतया अस्थायी आधार सविदात्मक पर मनोनयन किया जाएगा, जिन्हें पूर्णतया मासिक आधार पर भुगतान किया जाएगा। डिप्टी एल.ए.डी.सी. को मासिक रूप से 40,000 से 60,000 एवं असिस्टेंट एल.ए.डी.सी. को 20,000 से 35,000 प्रदान किये जाएंगे। उक्त पदों के लिए अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर या वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन संपूर्ण दस्तावेजां सहित 17 नवम्बर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के कार्यालय में प्राप्त होना जरूरी है।

Next Story