आईटीआई उदयपुर में शिक्षुता मेला 11 को

उदयपुर, । पीएम अप्रेंटिसशिप मेला कार्यक्रम के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में 11 अगस्त को सुबह 10 बजे शिक्षुता - अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित होगा।

संस्थान के उपनिदेशक ने बताया कि शिक्षुता मेले में कौशल विकास एवं रोजगार के लिए छात्रों को एक प्लेट फार्म उपलब्ध होगा, वहीं दूसरी ओर प्रतिष्ठानों को प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी का चयन करने में सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। कार्यक्रम के दौरान अप्रेन्टिशिप पोर्टल की जानकारी दी जा कर छात्र व प्रतिष्ठान का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी संस्था प्रधानों को पिछले तीन वर्ष में उत्तीर्ण छात्रों को सूचित कर उन्हे राजकीय आईटीआई उदयपुर में आयोजित होने वाले अप्रेन्टिशिप मेले में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। मेले में सभी प्रशिक्षणार्थी अपने डॉक्यूमेंट्स सहित उपस्थित होंगे।

Tags

Next Story