डीएमएफटी के तहत 122.60 करोड़ रुपये की स्वीकृति

उदयपुर, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत विभिन्न विभागों में विकास कार्यों के लिए कुल 122.6028 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृतिया जारी की है। इन स्वीकृतियों से जिले में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने, सामाजिक कल्याण योजनाओं को गति देने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
चार विभागों के 126 कार्यों को मंजूरी
जारी आदेश के अनुसार डीएममफटी अध्यक्ष जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर चार विभागों के 126 कार्यों को मंजूरी दी है। इसमें रीको के 4 कार्यों के लिए 8.5917 करोड़ रुपये, जल संसाधन विभाग के 4 कार्यों के लिए 7.5969 करोड़ रुपये, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़े 12 कार्यों के लिए 7.2238 करोड़ रुपये तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के 106 कार्या के लिए 99.1904 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृतिया जारी की गई है।
